Cinema

डेंगू भी नहीं तोड़ पाया कंगना रनौत की हिम्मत, बीमार होने के बाद भी कर रही हैं काम


Kangana Ranaut Diagnosed With Dengue: बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के उनके काम को लेकर समर्पण के बारे में हर कोई जानता है. अभिनेत्री अपने काम को लेकर बेहद सीरियस हैं और इस बात का पता इसी बात से चलता है कि अभिनेत्री इन दिनों डेंगू की चपेट में हैं और बीमारी की हालत में आराम करने की जगह वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त है. अभिनेत्री की प्रोडक्शन टीम मणिकर्णिका फिल्म्स ने उनके काम करने की एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में इस बात का खुलासा किया है.

मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से इमरजेंसी के सेट से कंगना रनौत की एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘जब आप डेंगू से पीड़ित होते हैं , आपको तेज बुखार होता है और व्हाइट ब्लड सेल्स भी तेजी से कम होते जाते हैं. लेकिन, इसके बाद भी जब आप काम पर आते हैं तो ये जुनून नहीं पागलपन है. हमारी चीफ कंगना रनौत एक ऐसी ही प्रेरणा हैं.’

वहीं मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से कंगना रनौत की एक और तस्वीर साझा की गई है. जिसके कैप्शन में लिखा है- ‘कंगना रनौत को अधिक शक्ति. जल्दी ठीक हो जाइये मैम.’ इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- ‘थैंक यू मणिकर्णिका फिल्म्स की टीम. शरीर बीमार हुआ है, आत्मा नहीं. आपके प्यारे शब्दों के लिए शुक्रिया.’

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut dengue, emergency, Kangana Ranaut emergency, कंगना रनौत, कंगना रनौत को हुआ डेंग्यू, Bollywood news

अपनी टीम को कंगना रनौत ने कहा- ‘शुक्रिया.’ (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kanganaranaut)

‘इमरजेंसी’, जैसा की फिल्म के टाइटल से ही पता चलता है कि कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आंतरिक आपातकाल की स्थिति के बारे में है. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपतकाल देश में 21 मार्च 1977 तक चला, जब जनता पार्टी एक ऐतिहासिक चुनाव में सत्ता में आई थी. फिल्म के संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं, जो पहले ‘कहानी’, ‘पिंक’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी मशहूर फिल्मों से जुड़े थे.

Tags: Bollywood, Bollywood news, Kangana Ranaut