Entertainment TOP-5: जाने माने टीवी कलाकार और स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार राजू पिछले 5 दिनों से दिल्ली में ही थे और वे यहां पर होटल इरोज में रुके हुए थे. वे होटल के बाहर स्थित कल्ट जिम में वर्कआउट के लिए जाया करते थे. हर दिन की तरह बुधवार को भी वे जिम में वर्कआउट कर रहे थे, इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वे रि गए. इसके बाद जिम में ही मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उन्हें एम्स के कॉर्डियोथोरेकिक एंड न्यूरोसाइंस सेंटर में भर्ती किया गया है. (पढ़ें पूरी खबर)
शक्तिमान में शक्तिमान और गंगाधर और महाभारत में पितामह भीष्म का किरदार निभाने वाले जाने माने टीवी अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को इस संबंध में नोटिस जारी किया है. डीसीडब्ल्यू ने मुकेश खन्ना के खिलाफ महिलाओं को लेकर अपमानजनक बातें कहने को लेकर कार्रवाई की मांग की है. (पढ़ें पूरी खबर)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) कल राखी के त्योहार के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. हालांकि, अक्षय की फिल्म को ‘लाल सिंह चड्ढा’ से कड़ी टक्कर मिलेगी. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ‘रक्षा बंधन’ के रिलीज से पहले ही फिल्म देख ली है. उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी राय भी जाहिर की है. (पढ़ें पूरी खबर)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपने दोस्तों के साथ यूएस ट्रिप पर हैं. न्यूयॉर्क में रुकने के दौरान सारा बुधवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी गईं और वहां पहुंच कर पुराने दिनों की यादों में खो गईं. अपने अल्मा मैटर पहुंच कर सारा ने इंस्टाग्राम पर वहां की झलक तो दिखाई ही साथ ही साल 2016 में पढ़ाई के दौरान बिताए हुए पुराने दिनों की यादें भी ताजा की. (पढ़ें पूरी खबर)
बॉलीवुड में ‘बेबी डॉल’ से मशहूर अदाकारा सनी लियोनी (Sunny Leone) आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सनी लियोनी ने हाल ही में कुछ लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है, जिनमें वह ऑरेंज मिनी स्कर्ट और प्रिंटेट क्रॉप टॉप में काफी सुंदर लग रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 00:44 IST