Rakshabandhan 2022: श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर मस्ती करने के मूड में है. भाई-बहनों के प्यार के इस त्योहार पर फैमिली के लोग इकट्ठे होते हैं और खूब धमाल भी करते हैं. जाह्नवी भी अपने भाई बहनों अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, खुशी कपूर के साथ समय बिताने के लिए काफी बेकरार हैं. क्योंकि उनके लिए यही वो दिन होता है जब सब सारे काम-धाम छोड़कर सब इकट्ठे होते हैं.
जाह्नवी कपूर ने टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरे लिए रक्षाबंधन हमेशा फैमिली गेट-टुगेदर का दिन होता है, हम सब चाहे कितना भी बिजी क्यों ना हो, सारे कजिन मिलते हैं और बढ़िया खाने का लुत्फ उठाते हैं. फैमिली के सारे लोग एक साथ मिलकर नई उर्जा से भर जाते हैं. हम अक्सर संजय चाचू (संजय कपूर),अनिल चाचू (अनिल कपूर) या फिर दादी के घर पर लंच करते हैं. इस साल भी ऐसा ही होगा. सेलिब्रेशन सिंपल और साधारण होगा लेकिन एक साथ हमे खूब मजा आता है. उम्मीद है इस बार भी ऐसा ही होगा’.
अर्जुन को राखी बांधने वाले दिन को भूल नहीं पातीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर ने अपने सबसे यादगार रक्षाबंधन को याद करते हुए कहा कि ‘जब पहली बार अर्जुन भईया को मैंने राखी बांधी थी तो वह मेरे लिए सबसे यादगार रक्षाबंधन बन गया था, हालांकि ये बहुत पहले की बात नहीं है, लेकिन वह स्पेशल था’. एक्ट्रेस को लगता है कि भाई-बहनों का आपसी प्यार आपको मजबूती देता है. हर साल मुझे ये एहसास होता है. मैं और खुशी एक दूसरे के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं लेकिन अब अर्जुन भईया और अंशुला दीदी भी साथ हैं. अब ये सोचकर अच्छी नींद आती है कि दो मजबूत लोग हमारी देखभाल के लिए हैं, उम्मीद है कि वो भी ऐसा ही सोचते होंगे’.
ये भी पढ़िए-Sridevi ने जाह्नवी कपूर से पूछा था- मेरी 300 फिल्मों से तुम्हारी तुलना होगी, झेल पाओगी ये सब..?
अर्जुन भईया का साथ पाकर खुश हैं जाह्नवी
जाह्नवी से जब पूछा गया कि आइडियल भाई-बहन के रिश्ते की क्या परिभाषा है और अर्जुन कपूर के साथ कैसा इक्वेशन है तो एक्ट्रेस इमोशनल होकर कहती हैं ‘आइडियल रिलेशनशिन जैसी कोई चीज नहीं होती है. अगर आपस में एक दूसरे के लिए विश्वास, सुरक्षा, अंडरस्टैंडिग है तो इन बातों का अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मतलब हो सकता है. मेरे पास मॉडर्न, नए और दमदार अर्जुन भईया हैं. उनके साथ एक खास तरह का संबंध है. मैं लकी हूं कि वह मेरी लाइफ में हैं’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun kapoor, Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor
FIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 14:38 IST