Movie Review

Holy Cow Trailer Out | डार्क कॉमेडी से भरपूर ‘होली काउ’ का ट्रेलर रिलीज, संजय मिश्रा-नवाजुद्दीन सिद्दीकी आए दमदार किरदार में नजर | Navabharat (नवभारत)



मुंबई: संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक साथ बहुत जल्द फिल्म ‘होली काउ’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म को साईं कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। यह 26 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज के बाद अब मेकर्स ने ‘होली काउ’ (Holy Cow Trailer Out ) का दमदार ट्रेलर रिलीज किया है। यह एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म ‘होली काउ’ है और इसकी मुख्य नायिका एक गाय है। फिल्म में दर्शकों को डार्क कॉमेडी देखने मिलेगी। देखें फिल्म का दमदार ट्रेलर-