Cinema

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के बायकॉट पर सुनील शेट्टी ने की खास अपील, बोले- ‘इंडस्ट्री बर्बाद न करें’


सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) के बायकॉट के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस ट्रेंड को अनुचित बताया है और कहा है कि एक्टर्स ने फिल्मों पर कड़ी मेहनत की है और उनके इरादे अच्छे हैं.

सुनील शेट्टी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि आमिर खान चाहें तो साल में पांच फिल्में कर सकते हैं, लेकिन वे पांच साल में एक फिल्म करते हैं. यह कुछ ऐसा है जिसे सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने अक्षय कुमार का जिक्र किया और कहा कि एक्टर लगातार मनोरंजक फिल्में दे रहे हैं.

सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिल्मों के बायकॉट के ट्रेंड के बारे में बोला, ‘एक ऐसी इंडस्ट्री को नष्ट न करें, जिसमें अच्छे लोगों की अपनी एक विरासत रही है. वे लोग शायद किसी न किसी स्तर पर गलतियां करते हैं, लेकिन क्या हम इंसान नहीं हैं? मैं केवल इतना कहता हूं कि यह उचित नहीं है. हम केवल प्रार्थना कर सकते हैं कि बेहतर समझ बनी रहे और ऐसा दोबारा न हो. ये दोनों फिल्में अच्छा परफॉर्म करें.’

आमिर खान करते हैं अपने देश से प्यार
आमिर खान की फिल्म के खिलाफ बायकॉट का ट्रेंड बढ़ने लगा था, क्योंकि उन्होंने साल 2015 में देश में बढ़ती असहिष्णुता के बारे में बात की थी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रचार के दौरान, आमिर ने दर्शकों से उनकी फिल्म को बायकॉट न करने का अनुरोध किया था. उन्होंने यह भी कहा कि वे आम धारणा के विपरीत अपने देश से प्यार करते हैं.

आमिर खान ने लोगों से मांगी थी माफी
उन्होंने कहा था, ‘अगर कुछ लोगों को ऐसा लगता है तो यह गलत है. मैं सभी को यकीन दिलाना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है, इसलिए मेरी फिल्मों का बहिष्कार न करें. कृपया मेरी फिल्में देखें.’ एक अन्य प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी थी.

अक्षय कुमार ने लोगों से की थी खास अपील
अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर कुछ ऐसी ही भावनाएं जाहिर की थीं. उन्होंने कोलकाता में एक इवेंट में कहा था, ‘यह एक स्वतंत्र देश है, हर कोई जो चाहे कर सकता है, लेकिन ये बड़ी फिल्में भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करती हैं. हम सब एक महान देश बनने के कगार पर हैं. मैं उनसे (ट्रोलर्स) और आप (मीडिया) से अनुरोध करूंगा कि इसमें न पड़ें.’ आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, जिसमें करीना कपूर भी हैं, हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है. दूसरी ओर, ‘रक्षा बंधन’ एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.

Tags: Aamir khan, Laal Singh Chaddha, Raksha bandhan, Suniel Shetty