आमिर खान (Aamir Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) आखिरकार रिलीज हो गई है. ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है. फिल्म के रिलीज होते ही इस पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. दर्शकों और समीक्षकों द्वारा फिल्म की खूब तारीफ की जा रही है. त्योहार के दिन रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर अब तक कई सेलेब्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में अब ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भैया’ यानी अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. फिल्म पर अली फजल का क्या कहना है, आईये आपको बताते हैं.
अली फजल ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी है और आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म की जमकर तारीफ की है. पोस्ट शेयर करते हुए अली फजल लिखते हैं- ‘मैंने लाल सिंह चड्ढा देखी. टिकट खरीदा मैं. ऑडियंस से भरी, क्या रात थी. मैं बस सभी विरोधियों से ये कहना चाहता हूं कि आप इसे बिलकुल मौका नहीं दे सकते.’
‘इसका हर पल सोने जैसा है. लाल सिंह चड्ढा देने के लिए आमिर खान का शुक्रिया करना चाहिए. जैसा कि मैंने कहा, आपने एक ऐसे व्यक्ति का निर्माण किया है जो पूरी मानवता में सबसे गैर-अनुरूप तरीके से सर्वश्रेष्ठ को आत्मसात करता है और आप सभी को उससे प्यार करते हैं. इसमें और भी बहुत कुछ ऐसा है, जिसे विकसित होने के लिए समय की जरूरत है. ये ऐसी भावना में बदल जाता है, जो किसी ना किसी भावना में जरूर बदल जाता है. भावना जो किसी ना किसी में प्रवाहित होती है.’
अली फजल का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @alifazal9)
अपने पोस्ट में अली फजल ने आगे लिखा- ‘ये फिल्म देखने जरूर जाएं. ये फिल्म आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी. लेकिन, सिर्फ और सिर्फ हंसाने के लिए रुलाएगी. मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मैं आज इस अनुभव को आपके साथ साझा कर सकता हूं. शायद कोई चीज रह गई मेरे साथ इस कहानी में और अब ये मेरे साथ चलेगी हमेशा. आप सबको अपने अंदर लाल सिंह चड्ढा मिल जाएगा.’
अली फजल का यह पोस्ट अब सुर्खियों में है. इससे पहले ऋचा चड्ढा ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं चड्ढा के तौर पर पूरे दिल से ‘लाल सिंह चड्ढा’ का समर्थन करती हूं, जो हमें हंसाती है और रुलाती है. थिएटर में दर्शकों ने जब कैमियो में कलाकारों को देखा तो रोमांचित हो गए. सभी ने शानदार काम किया. आशुतोष गोवारिकर की तर्ज में कहें तो यह 5 मसालेदार गोलगप्पा है! शानदार.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Ali Fazal, Laal Singh Chaddha
FIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 20:17 IST