Cinema

Celeb Education: कॉलेज ड्रॉपआउट हैं दिशा पाटनी, मॉडलिंग के लिए छोड़ा बी.टेक


Disha Patani Movies: दिशा पाटनी साल 2013 में पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया, इंदौर की पहली रनर-अप थीं. मॉडलिंग के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘हीरोपंती’ के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें वो रिजेक्ट हो गई थीं. ‘एमएस धोनी’ और ‘बाघी 2’ फिल्मों में काम करके दिशा को बॉलीवुड में पहचान मिलने लगी थी (Disha Patani Career). उन्होंने टेलीविजन कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है.