Happy Birthday Saif Ali Khan: सैफ अली खान का आज 52वां जन्मदिन है. उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्म दी हैं. नवाब और फिल्मी बैकग्राउंज से आने वाले सैफ ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी यानी हर जॉनर की फिल्में की हैं. अपने 29 साल के फिल्म करियर में सैफ को साल 1994 में आई फिल्म ‘ये दिल्लगी’ पॉपुलैरिटी मिली. हालांकि उन्होंने 14 मई 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘परंपरा’ से पहले सैफ अली खान को एक फिल्म में काम कर रहे थे, लेकिन उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. सैफ ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म का जिक्र किया और उन्होंने फिल्म छूटने की वजह का खुलासा किया था. सैफ ने बताया कि उनकी पहली फिल्म, जोकि उन्हें छोड़नी पड़ी, वह ‘बेखुदी’ थी. फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी.
21 Years Of Dil Chahta Hai: फरहान अख्तर की पहली फिल्म के लिए आमिर खान इस वजह से हुए थे राजी
‘बेखुदी’ को राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था. सैफ अली खान इसमें लीड रोल में थे. लेकिन सैफ के अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह की से उन्हें फिल्म छोड़नी. बॉलीवुड और नवाब फैमिली से आने की वजह से सैफ उस वक्त फिल्म में अपना कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे थे. इसी वजह से मेकर्स ने उन्हें एक दूसरे डेब्यू एक्टर कमल सदाना से रिप्लेस कर दिया.
चेहरे पर भाव लाना था मुश्किल
सैफ अली खान ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मुझे अपने फेस पर दूसरा भाव लाना था, जिसके साथ मुझे एक्टिंग करनी थी और गाना भी गाना था. मेरे लिए चेहरे पर भाव लाना काफी मुश्किल भरा था. मैं नहीं कर पा रहा था. बेखुदी का निर्देशन उस समय राहुल रवैल संभाल रहे थे और काजोल मेरी को-स्टार थी.’
काजोल और सैफ अली खान. (फाइल फोटो)
इंग्लैंड से पढ़ाई कर लौटे थे सैफ
सैफ अली खान ने आगे कहा था, “मैं इस फिल्म को साइन करने से कुछ समय पहले ही मैं इंग्लैंड से पढ़ाई कर वापस लौटा था. मैंने ही शायद बहुत खराब परफॉर्म किया था इसीलिए राहुल रवैल ने मुझे फिल्म से निकाल दिया था. वह जो चोट मुझे लगी थी, उसने मुझे सच में खराब महसूस कराया था.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Happy birthday, Saif ali khan
FIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 06:00 IST