Cinema

मनीषा कोइराला जब मणिरत्नम के ऑफर को लेकर थीं कंफ्यूज, ‘Bombay’ को ठुकराने की दी गई थी सलाह


मनीषा कोइराला  (Manisha koirala) ने साल 1991 में फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. नेपाल के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली मनीषा की खूबसूरती और दिलकश अदाओं ने दर्शकों को पहली फिल्म से ही दीवाना बना दिया. 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है, लेकिन मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘बॉम्बे’ (Bombay) उनकी यादगार फिल्म मानी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में मनीषा को काम नहीं करने की सलाह दी गई थी. इसकी खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक बार किया था. चलिए जानते हैं इसकी वजह

मनीषा कोइराला ने कई शानदार फिल्मों में काम कर फिल्मी दुनिया में अपना एक मुकाम बना लिया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम ने जब फिल्म ‘बॉम्बे’ बनाने की सोची तो उनके जेहन में एक्ट्रेस के तौर पर मनीषा कोइराला का ही नाम था. सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म की कहानी अपने संगीत और फिल्मांकन के साथ-साथ मनीषा की शानदार अदाकारी की वजह से बहुत पसंद की गई थी.

मनीषा से कहा गया था मत करो ‘बॉम्बे’
मनीषा कोइराला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘जब मुझे फिल्म ‘बॉम्बे’ के लिए ऑफर मिला तो लोगों ने मुझसे कहा कि इस फिल्म को मत करो, क्योंकि 20 साल की उम्र में मैं एक मां का रोल प्ले कर रही थी, अगर ऐसा करोगी तो अगले 10 साल फिर दादी के रोल ही मिलेंगे. लेकिन मैंने दूसरे समझदार लोगों की बात सुनी, जिन्होंने मुझसे कहा था कि मणिरत्नम की फिल्म को ठुकराना मूर्खता होगी. मुझे खुशी है कि मैंने दूसरे लोगों की बात मान ली’.

‘बॉम्बे’ के शानदार गानें
बता दें कि मणिरत्नम की फिल्म ‘बॉम्बे’ में मनीषा कोइराला के अपॉजिट अरविंद स्वामी थें. ये फिल्म बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई (बॉम्बे) में फैले सांप्रदायिक तनाव के बीच हिंदू-मुस्लिम प्रेम पर आधारित है. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने बेहद खूबसूरती से बनाए और फिल्माए गए थे. इस फिल्म को संगीत ए आर रहमान ने दिया था, जबकि सभी गीत महबूब ने लिखे थे.  ‘हम्मा हम्मा’, ‘कहना ही क्या’ जैसे शानदार गानों की वजह से भी फिल्म को याद किया जाता है.


ये भी पढ़िए-Happy Birthday Manisha Koirala: 52 साल की हुईं मनीषा कोइराला, जन्मदिन पर जानिए खास बातें

‘शहजादा’ में नजर आएंगी मनीषा कोइराला
कमाल की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को आखिरी बार पर्दे पर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर की मां का रोल प्ले किया था. इसके अलावा नीरज उधवानी के निर्देशन में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ‘मस्का’ में देखा गया था. मीडिया की खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आएंगी.

Tags: A R Rehman, Mani ratnam, Manisha Koirala