Cinema

सारा अली खान ने अपने अब्बा सैफ अली खान को किया बर्थडे विश, शेयर कीं खास तस्वीरें


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज अपना 53वां जन्मदिन (Happy Birthday Saif Ali Khan) मना रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी सैफ की लाडली बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने उनके लिए एक खास तस्वीर के साथ एक खास पोस्ट लिखा है. सारा अपनी नई-पुरानी यादों को शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया हैं. बता दें कि सारा से पहले करीना कपूर ने भी सैफ को उनके बर्थडे पर एक प्यारी सी विश शेयर की थी.

लगभग एक घंटे पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan Post) ने अपने अब्बा सैफ अली खान के जन्मदिन पर एक प्यारा सा पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. और अपने पिता सैफ को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. पहली तस्वीर में क्यूट और छोटी सारा अपने पिता सैफ के बाथरोब में दिख रही हैं.दूसरी फोटो में सारा को अपने पिता की गोद में दिख रही हैं. तीसरी और आखिरी तस्वीर में, सैफ अपनी बेटी सारा को गोद में उठाए सड़के के किनारे पोज दे रहे हैं.

INsta Printshot

लिखा खूबसूरत कैप्शन
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे अब्बा जान. मैं हमेशा आपकी फर्स्ट चैप रहुंगी. #डैडीगर्ल #फादरडॉटर”. बाप-बेटी की ये खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. फैंस सहित बॉलीवुड सितारे सारा के पोस्ट पर कमेंट कर सैफ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @saraalikhan95)

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @saraalikhan95)

12 अगस्त ने मनाया अपना जन्मदिन
मालूम हो कि सैफ से पहले सारा ने भी 12 अगस्त 2022 को अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट की हैं. उनके खास जन्मदिन पर पर फैंस से लेकर उनके तमाम सेलिब्रिटी दोस्त तक, हर कोई उन्हें बर्थडे विश किया था. हालांकि, इन सभी शुभकामनाओं में सारा की सौतेली मां और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बर्थडे विश पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया था. भिनेत्री करीना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए सारा और सैफ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थीं और इसे शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा. आज आपके लिए अनलिमिटेड पिज्जा और केक.”

Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan, Sara Ali Khan