Cinema

Bipasha Basu हैं प्रेग्नेंट, जिंदगी में नन्हा मेहमान देने वाला है दस्त


बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन उन्होंने बच्चों की प्लानिंग काफी समय तक नहीं की. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 16 Aug 2022, 03:13:58 PM

bipasha basu karan singh grover

बिपाशा बसू हैं प्रेग्नेंट (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन शादी के इतने साल बीतने के बावजूद उन्होंने पेरेंट्स (Bipasha Basu pregnancy) बनने की प्लानिंग नहीं की थी. ऐसे में उनके फैंस ये चाहते थे कि वे जल्द ही कपल को पेरेंट्स बनते देख पाए. उनकी ये मुराद अब पूरी होती नज़र आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में कपल ने बेबी (Bipasha Basu baby bump) के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म दी है. जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 


आपको बता दें कि बिपाशा और करण ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Bipasha Basu instagram page) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी. जिसमें उन्होंने बताया, ‘एक नया समय, एक नया चरण, एक नई रोशनी. हमारे जीवन में एक और छाया जोड़ती है. हम पहले की तुलना में थोड़े ज्यादा संपूर्ण बन रहे हैं. हमने इस जीवन को व्यक्तिगत रूप से शुरू किया और फिर हम एक-दूसरे से मिले और तब से हम दो थे. सिर्फ दो के लिए बहुत ज्यादा प्यार…इतनी जल्दी, हम जो कभी दो थे, अब तीन हो जाएंगे. हमारे प्यार से प्रकट एक रचना, हमारा बच्चा जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएगा और हमारे उल्लास में शामिल होगा. आपके बिना शर्त प्यार, आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमारे जीवन का हिस्सा बनने और हमारे साथ एक और सुंदर जीवन, हमारे बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए धन्यवाद. दुर्गा दुर्गा.’ उनकी इस पोस्ट (Bipasha Basu Karan Singh Grover baby bump) पर कुछ ही समय में लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो गई है. 

आपको बताते चलते हैं दोनों की लव स्टोरी के बारे में, जो साल 2014 में हॉरर फिल्म ‘अलोन’ (Bipasha Basu Karan Singh Grover love story) के सेट पर शुरू हुई. जिस दौरान उनके बीच केमिस्ट्री बनी. जो धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई. जिसके बाद करण और बिपाशा ने दो सालों की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया. जिसकी बाद अब उनकी जिंदगी में एक नई जिंदगी जुड़ने वाली है. जिसके लिए उनके साथ-साथ उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. 





संबंधित लेख

First Published : 16 Aug 2022, 12:56:14 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.