मुंबई: अभिनेता आर माधवन (Actors R Madhavan), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana), खुशाली कुमार (Khushali Kumar) और दर्शन कुमार (Darshan Kumar) स्टारर फिल्म ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ (Dhokha: Round D Corner) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ फिल्म सस्पेंस ड्रामा से भरपूर हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा ने प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज़ के तहत किया है। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ का दमदार टीजर जारी किया है। आप भी देखें टीजर-