अनुपम खेर (Anupam Kher) का कहना है कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ‘सुपरस्टार’ है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) और ‘भूल भुलैया-2′ (Bhool Bhulaiyaa 2) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा कि अब वक्त बदल रहा है और इसके साथ ही दर्शकों की पसंद और व्यवस्था भी बदल रही. ये सारी बातें अनुपम ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा हैं.
आपको बता दें कि अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन के साथ दो तस्वीरें शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कार्तिक आयर्न से मुलाकात की है.
अनुपम खेर ने लिखा लंबा नोट
अनुपम खेर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वक्त बदल गया है, लोगों का टेस्ट बदल गया है’. एक एक्टर सुपरस्टार कहने का पैमाना उनकी फिल्मों से की गई कमाई पर निर्भर करता है तो मैं आप सभी के साथ दो सुपरस्टार की एक तस्वीर शेयर कर रहा हूं.’ ‘मेरी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ ने दुनिया भर में 350 करोड़ कमाए और कार्तिक की ‘भूल भुलैया-2′ ने लगभग 250 करोड़ कमाए.’ ‘समय बदल रहा है और दर्शकों की पसंद और व्यवस्था भी बदल रही है. किसने सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी मेरी फिल्म 350 करोड़ का बिजनेस करेगी. मैं बदलाव का स्वागत करता हूं. आशा है आप सब भी करेंगे.
कार्तिक को कहा सुपरस्टार्स
अनुपम ने आगे अपने पोस्ट में कार्तिक आर्यन से मुलाकात कर अपनी खुशी जताई है और लिखा, ‘हाल ही में कार्तिक से मिलकर बहुत खुशी हुई. वह यहां लंबे समय तक रहने वाले हैं. एक अभिनेता और एक सुपरस्टार दोनों के रूप में. मैं तो लगभग पिछले 40 से दौड़ रहा हूं और भी बहुत साल अभी दौड़ना है और कार्तिक जैसे नौजवानों के साथ कम्पीट करना है! जय हो! .
क्या अनुपम ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर किया तंज?
अनुपम के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसके साथ सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट को लेकर ये अटकलें लगा रहे हैं कि एक्टर ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तंज किया है. हालांकि अनुपम ने अपने पोस्ट में ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘भूल भुलैया-2′ फिल्म के अलावा किसी और फिल्म का नाम नहीं लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, Bhool Bhulaiyaa 2, Kartik aaryan, The Kashmir Files
FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 11:46 IST