Movie Review

Janmashtami 2022 Songs | ‘मोरी बंसी बजैया’ से लेकर ‘मैय्या यशोदा’ तक, जन्माष्टमी पर सुने ये 7 सुपरहिट बॉलीवुड गाने, श्रीकृष्ण की बरसेगी कृपा | Navabharat (नवभारत)


‘मोरी बंसी बजैया’ से लेकर ‘मैय्या यशोदा’ तक, जन्माष्टमी पर सुने ये 7 सुपरहिट बॉलीवुड गाने, श्रीकृष्ण की बरसेगी कृपा

मुंबई: बॉलीवुड ने हमेशा हमें हमारे देश की परंपराओं और त्योहारों को मनाने के लिए कारण और गीत दिए हैं। बॉलीवुड के कोई फिल्मों में आपको कृष्ण पर बने गाने दिखाई देंगे। इन गानों को बॉलीवुड के कई टॉप अभिनेताओं पर फिल्माया गया है। इस साल भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर, हम आपके लिए बॉलीवुड के उन चुनिंदा गानों को लेकर आए है। जिसमें भगवान कृष्ण के अलग-अलग चरित्रों को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया हैं। आगे देखें उन गानों को- 

यह भी पढ़ें

मोरी बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया (फिल्म: बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न

 

‘यशोमती मैय्या से बोले नंदलाला’ ( फिल्म: सत्यम शिवम सुंदरम)

 

‘बड़ा नटखट है’ (फिल्म: अमर प्रेम)

 

‘राधे कृष्ण की ज्योति’ (फिल्म: विवाह)

 

‘मैय्या यशोदा’ (फिल्म: हम साथ साथ हैं)

 

‘राधा कैसे ना जले’ (फिल्म: लगान)

‘वो किसना है’ (फिल्म: किसना)