Cinema

लेह से लंबे बालों में सलमान खान का नया लुक वायरल, फैंस ने लगा दी कमेंट


फिल्म का नाम पहले कभी ई़द कभी दिवाली था लेकिन बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर भाईजान रख दिया गया है

News Nation Bureau | Edited By : Shubhrangi Goyal | Updated on: 19 Aug 2022, 04:05:23 PM

rght 1

सलमान खान (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

सलमान खान (Salman khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भाईजान की शूटिंग में बिजी हैं. बता दें इस फिल्म का नाम पहले कभी ई़द कभी दिवाली था लेकिन बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर भाईजान रख दिया गया है. ये फिल्म इस साल 22 दिसंबर 2022 में रिलीज की जाएगी. फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों सलमान खान लेह लदाख (Leh Ladakh) में हैं. इस बीच फिल्म को लेकर सलमान ने अपना नया लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पोस्टर में देखा जा सकता है सलमान खान ने अपने बाल बढ़ा रखे हैं. 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बैक पीचर पोस्ट की है जिसमें वो खड़े हुए हैं. उनके हाथ में एक मोबाइल है. वहीं उनकी बगल में एक बुलैट खड़ी है. फोटो में देखा जा सकता है नजारा बहुत खूबसूरत है. फिल्म के किरादारों की अगर बात करें तो फिल्म में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) भी नजर आने वाली हैं. हालांकि इससे पहले खबरें सामने आई थी कि शहनाज गिल इस फिल्म का हिस्सा नहीं है लेकिन शहनाज गिल ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट से ये बात साफ की है कि वो भी फिल्म का हिस्सा है. इस महीने की शुरुआत में, अभिनेता ने फिल्म के लिए अपने शूटिंग से पहले एक तस्वीर पोस्ट की.यह सलमान खान के वर्कआउट की एक तस्वीर थी. इसमें उन्होंने कैप्शन दिया  स्ट्रोन्ग बनने की कोशिश.

ये भी पढ़ें-फिल्म ‘Sita Ramam’ की तारीफ में पूर्व उपराष्ट्रपति M.Venkaiah Naidu ने कही ये बात

आगे कौन कौन सी फिल्म की है जिम्मेदारी

इस साल मई की शुरुआत में, सलमान खान ने फिल्म से एक बीटीएस फोटो शेयर की और उन्होंने इसे कैप्शन दिया: “मेरी नई फिल्म की शूटिंग शुरू. सलमान खान के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो सलमान खान को पिछली बार अंतिम फिल्म में देखा गया था. अभिनेता की आगामी परियोजनाओं में जैकलीन फर्नांडीज के साथ किक 2 और कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 शामिल हैं. अभिनेता को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 की मेजबानी करते हुए भी देखा गया था, जिसे टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने जीता था. 

 

 

 

 

 





संबंधित लेख

First Published : 19 Aug 2022, 03:22:13 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.