Cinema

फ्रीडम फाइटर के रोल में नजर आएंगी सारा अली खान,


सारा अली खान अब करण जौहर की नई फिल्म ए वतन में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी

News Nation Bureau | Edited By : Shubhrangi Goyal | Updated on: 19 Aug 2022, 05:18:02 PM

Capturen

 सारा अली खान (Photo Credit: social media)

highlights

  • उषा मेहता के जीवन पर बनेगी फिल्म
  • केतन मेहता भी बायोपिक पर कर रहे काम
  • साल की शुरुआत में साइन हुई थी फिल्म

 

नई दिल्ली:  

 सारा अली खान (Sara Ali khan) आज बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है. वो अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बता दें सारा अली खान ने 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू में किया था. केदारानाथ का बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था. वहीं केदारनाथ के बाद दिसंबर में ही उनकी फिल्म सिंबा (Simmba) आई थी. इसके बाद 2020 में आई फिल्म लव आजकल, कूली नं 1 में भी सारा को  मुख्य भूमिका में देखा गया. हालांकि इन दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस रहा.

वहीं सारा अली खान अब करण जौहर की नई फिल्म ए वतन (Aye Watan) में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी. सारा इस फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी.सारा ने इस साल की शुरुआत में यह फिल्म साइन की थी. फिल्म कुछ ही हफ्तों में फ्लोर पर जाएगी. वह फिल्म के लिए तैयारी कर रही है और पहली बार एक वास्तविक किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित है.

किस पर आधारित है फिल्म

फिल्म का फोकस मुख्य रूप से उषा मेहता के रेडियो स्टेशन शुरू करने पर केंद्रित होगा, जिसे कांग्रेस रेडियो कहा जाता है. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इसने कुछ महीनों तक काम किया था.  ऐ वतन…मेरे वतन का निर्माण करण जौहर के धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा और इसका प्रीमियर सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. एक थी डायन (2013) बनाने वाले कन्नन अय्यर निर्देशक हैं, जबकि इसकी कहानी दरब फारूकी द्वारा लिखी गई है.

उषा मेहता के जीवन पर बनने वाली यह अकेली फिल्म नहीं है. केतन मेहता भी उनकी बायोपिक पर काम कर रहे हैं. फ्रीडम रेडियो शीर्षक से, इसे अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित किया जाएगा. उषा मेहता केतन मेहता की मौसी (पिता की बहन) थीं.  जबकि कास्टिंग अनिश्चित है, ऐसी अफवाहें थीं कि या तो तापसी पन्नू या भूमि पेडनेकर को इस भाग के लिए साइन किया जाएगा. पिछले साल एक इंटरव्यू में केतन मेहता से करण जौहर के इसी विषय पर फिल्म बनाने के बारे में पूछा गया था. जिस पर उन्होंने जवाब दिया था, ‘मैं करण को शुभकामनाएं देता हूं. मैं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार महसूस करता हूं कि उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है और यथासंभव प्रस्तुत की जाती है. यह एक पारिवारिक विरासत है.

 





संबंधित लेख

First Published : 19 Aug 2022, 05:18:02 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.