Movie Review

R Madhavan | भारतीय नौसेना के प्रति आर माधवन ने क्यों जताया आभार, यहां पढ़ें पूरी जानकारी | Navabharat (नवभारत)


R Madhavan

Photo – Instagram

मुंबई : एक्टर (Actor) आर माधवन (R Madhavan) अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता की हाल ही में फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) रिलीज हुईं जो फैंस को बेहद पसंद आई है। प्रशंसकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार प्रदर्शन किया है। वहीं आर माधवन ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक ट्विट जारी किया है। उनकी ये तस्वीरें भारतीय नौसेना के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान की हैं।

जहां अभिनेता आईएनएस विक्रांत पर घूमते नजर आए। ये उनके लिए और उनके प्रशंसकों के लिए बेहद ही गर्व की बात है। जिसके लिए आर माधवन ने नौसेना ऑफिसरों का धन्यवाद भी किया है। तस्वीरों में एक्टर ब्लैक कलर के पैंट-शर्ट और ग्रे कलर के कोट में नजर आ रहे हैं। वो स्टाइलिश सनग्लास लगाए भी दिखाई दे रहे हैं। आर माधवन ने अपने ट्विट में लिखा, ‘इस विशेष सम्मान के लिए मेरा अत्यंत आभार और धन्यवाद। आईएनएस विक्रांत पर भारतीय नौसेना द्वारा आमंत्रित किए जाने का ऐसा सौभाग्य- आईएसी विक्रांत के पुरुषों और अधिकारियों के साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा पहला स्वदेश निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर आत्मनिर्भर भारत!’ उनका ये ट्विट फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं। 

यह भी पढ़ें

अगर हम बात करें आर माधवन के वर्कफ्रंट कि तो अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ को लेकर काफी बिजी चल रहे है। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है। जिसके बाद प्रशंसक इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए काफी उत्साहित है।

कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आर माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.