Movie Review

Bhola Shankar | एक्टर चिरंजीवी का रिलीज हुआ ‘भोला शंकर’ का नया पोस्टर, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म | Navabharat (नवभारत)


Bhola Shankar

Photo – Meher Ramesh Instagram

मुंबई : साउथ (South) फिल्मों (Films) के सुपरस्टार (Superstar) चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने प्रशंसकों को खास तोहफा दिया हैं। अभिनेता 22 अगस्त को अपना 67वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘भोला शंकर’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है। जिसे फिल्म निर्देशक मेहर रमेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें चिरंजीवी एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।

ये फिल्म 14 अप्रैल 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह वास्तव में चिरंजीवी के फैंस लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। मेहर रमेश ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं ‘भोला शंकर’ 14 अप्रैल, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में आ रहा है।’ फैंस इस खबर से काफी खुश है और वो अपनी खुशी जाहिर करते हुए चिरंजीवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।  

यह भी पढ़ें

अगर हम बात करें चिरंजीवी के वर्कफ्रंट कि तो अभिनेता जल्द ही फिल्म ‘गॉडफादर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी नजर आएंगे। ये फिल्म ‘लुसिफर’ का ऑफिसियल रीमेक हैं। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.