Cinema

फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा बॉलीवुड का सुपरस्टार है, क्या आप बता सकते हैं नाम


Celebs Childhood Photo: बॉलीवुड सेलेब्स की हर एक्टिविटी पर उनके फैंस की नजर होती है. उनकी फिल्मों पर ही नहीं, उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस सब जानना चाहते हैं. सेलेब्स से बचपन (Bollywood Celebs Childhood Photo) से लेकर उनके एक स्टार बनने तक, फैंस इनके बारे में सब जानना चाहते हैं. ऐसे में जब आज दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके इन सितारों की चाइल्डहुड फोटो सामने आती है, तो इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इन दिनों एक ऐसे ही सुपरस्टार के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर किसी के लिए भी यह बता पाना मुश्किल होगा कि आखिर ये स्टार है कौन?

तो अगर आप भी इस फोटो को देखने के बाद कन्फ्यूज हैं कि आखिर फोटो में दिख रहा ये क्यूट बच्चा कौन है तो चलिए आपको कुछ हिंट भी दे देते हैं. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में मौजूद ये बच्चा आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है. साल में इनकी सबसे ज्यादा फिल्में आती हैं और वह 90 के दशक से सिनेमा जगत में एक्टिव हैं. वह जितने शानदार कॉमेडी में हैं, एक्शन में भी उतने ही माहिर हैं. शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित से लेकर इन्होंने करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ, कृति सेनन सहित सभी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. इसके अलावा वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी कभी खासे सुर्खियों में थे.

अपने जमाने के सुपरस्टार रह चुके एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी इनकी पत्नी हैं. आप शायद आप पहचान ही गए होंगे, कि फोटो में नजर आ रहा ये सुपर क्यूट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अक्षय कुमार हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते स्टार हैं, जिनकी साल में चार से पांच फिल्में आती हैं. अक्षय इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त सितारों में से एक हैं.

ऋतिक रोशन ,Hrithik Roshan, आलिया भट्ट ,Alia Bhatt,दीपिका पादुकोण ,Deepika Padukone, अक्षय कुमार ,Akshay Kumar, अजय देवगन Ajay Devgn, अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan, शाहरुख खान Shah Rukh Khan, Madhuri Dixit , माधुरी दीक्षित, Controversial Ads, Celebs In Controversial ads, Controversial endorsementslatest entertainment news, Bollywood news, Bollywood Galleries,

अक्षय कुमार साल में चार से पांच फिल्में करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@akshaykumar)

उनकी पिछली रिलीज फिल्मों की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में उनकी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं. अब जल्दी ही अक्षय कुमार कठपुतली में नजर आएंगे. फिल्म में एक बार फिर वह सुपर कॉप की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसे लेकर अभिनेता के फैन काफी खुश हैं. फिल्म सीरियल किलर के इर्द गिर्द घूमती है, जिसे पकड़ने के लिए अक्षय जाल बिछाते नजर आएंगे.

Tags: Akshay kumar, Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published.