Cinema

Entertainment TOP-5: पाकिस्तानी सिंगर नय्यरा नूर का निधन, ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्टोरी हुई लीक!


Pak singer Nayyara Noor Passes Away: मशहूर पाकिस्तानी सिंगर नय्यरा नूर का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी. मीडिया खबरों के मुताबिक, 71 साल की नूर का कराची में कुछ समय से इलाज चल रहा था. उनके भतीजे रजा जैदी ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत दुख के साथ मैं अपनी प्यारी ताई नय्यरा नूर के निधन की खबर दे रहा हूं. अल्लाह उनकी रूह को सुकून दें.’ (पढ़ें पूरी खबर)

Brahmastra: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) आखिरकार 09 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का आलिया-रणबीर के फैंस के बीच बेसब्री से इंतजार है. अब तक फिल्म के कुछ गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें देखने के बाद फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म के सभी पात्रों पर से भी पर्दा उठा दिया गया है. लेकिन, इस बीच फिल्म की कहानी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जो किसी को भी हैरान कर देगी. (पढ़ें पूरी खबर)

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) जल्द ही सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 13’ को जज करने के लिए टेलीविजन पर वापसी करेंगी. सिंगर को जज के तौर पर अक्सर इमोशनल होते हुए देखा गया है, जिस वजह से उन्हें ‘क्राई बेबी’ भी कहा जाता है. कई लोग उन्हें ऐसा कहते हैं. दर्शकों का एक वर्ग उनका समर्थन करता है, इसके बावजूद नेहा की बहुत जल्दी रोने की वजह से आलोचना हुई है. (पढ़ें पूरी खबर)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ने के बाद, फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) अपना विज्ञापन वापस ले रही है. कंपनी ने कहा, ‘हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं, क्योंकि यहां इरादा कभी किसी की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.’ (पढ़ें पूरी खबर)

Rajinikanth’s 169th film ‘Jailer’: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ को लेकर कल यानी 22 अगस्त को बड़ा खुलासा होने वाला है. यह फिल्म रजनीकांत की 169वीं फिल्म होगी. फिल्म में शिवराजकुमार भी हैं, जिन्हें शिवन्ना के नाम से जाना जाता है. राम मुथुराम सिनेमाज ने थोड़ी देर पहले ही एक ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ‘जेलर’ को लेकर 22 अगस्त को सुबह 11 बजे बड़ा अपडेट आने वाला है. (पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Entertainment, Entertainment news.