Cinema

Hrithik Roshan के गले पर लटकी ‘विज्ञापन’ की तलवार, मांगनी होगी माफी


आजकल देखने को मिल रहा है कि जहां एक समय पर लोग बॉलीवुड स्टार्स को अपने सिर-आंखों पर बिठाते थे. वहीं, अब उनकी छोटी-से-छोटी भूल भी उनके द्वारा नहीं बख्शी जा रही है. ऐसी ही गलती ऋतिक रोशन भी कर बैठे हैं. जिस पर उनसे माफी की मांग की जा रही है.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 21 Aug 2022, 01:40:02 PM

hrithik roshan photo 78

ऋतिक रोशन को मांगनी होगी माफी (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

आजकल देखने को मिल रहा है कि जहां एक समय पर लोग बॉलीवुड स्टार्स को अपने सिर-आंखों पर बिठाते थे. वहीं, अब उनकी छोटी-से-छोटी भूल भी उनके द्वारा नहीं बख्शी जा रही है. ऐसे में स्टार्स को फूंक-फूंककर कदम रखने की जरूरत है. इसी बीच अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) गलती कर बैठे हैं. जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं. अब इसका हरजाना उन्हें सोशल मीडिया पर भुगतने को मिल रहा है. क्योंकि लोग एक्टर (Hrithik Roshan mahakal thali ad shoot) से माफी की मांग कर रहे हैं. तो क्या है पूरा मामला, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. 

सबसे पहले जोमैटो के बहिष्कार (Zomato boycott trend) का आह्वान करते हुए हिंदू जनजागृति समिति ने ट्वीट किया. जिसमें लिखा गया, “एक विज्ञापन में @iHrithik कहते हैं,” थाली खाने का मन था, महाकाल से मंगा लिया”…महाकाल कोई सेवक नहीं हैं, जो मांग करने वालों को भोजन पहुंचाते हैं. वह एक भगवान हैं, जिनकी पूजा की जाती है. क्या @zomato दूसरे धर्म के भगवान का उसी साहस से अपमान कर सकता है?”

जिसके बाद इस पर गुड़गांव स्थित कंपनी ने कहा कि ‘महाकाल’ थाली विज्ञापन उसके अखिल भारतीय अभियान का हिस्सा था. जिसमें हर शहर के शीर्ष स्थानीय रेस्तरां और पॉपुलैरिटी के आधार पर उनके शीर्ष व्यंजनों को शामिल किया गया था. उनका कहना है कि ‘महाकाल रेस्तरां उज्जैन में हमारे रेस्तरां भागीदारों में से एक है और थाली इसके मेन्यू में आती है. हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का गहरा सम्मान करते हैं, और विचाराधीन विज्ञापन अब नहीं चल रहा है. हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं, क्योंकि हमारा इरादा कभी किसी की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.” 

आपको बता दें कि ये माफी ट्वीटर पर #BoycottZomato ट्रेंड करने के बाद मांगी गई है. पुजारियों का कहना है कि उनका प्रसाद भक्तों के बीच एक थाली में मुफ्त में वितरित किया जाता है और ऐसा कुछ नहीं है, जिसे फूड डिलिवरी ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सके. उन्होंने जोमैटो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उज्जैन के जिला कलेक्टर आशीष सिंह से भी संपर्क किया. कंपनी द्वारा तो माफी मांग ली गई है. लेकिन लोगों चाहते हैं कि ऋतिक रोशन अपनी गलती के लिए माफी मांगे. ऐसे में ट्वीटर पर लगातार ‘रितिक_रोशन_माफी_मांगो’ ट्रेंड (Hrithik Roshan mafi mango trending) कर रहा है. साथ ही लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. 





संबंधित लेख

First Published : 21 Aug 2022, 01:40:02 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.




Leave a Reply

Your email address will not be published.