Cinema

कंगना रनौत ने नॉमिनेशन पर दी थी मुकदमे की धमकी, अब फिल्मफेयर बोला- ‘कोई अवॉर्ड नहीं दे रहे’


Filmfare Award Nominee: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में फिल्मफेयर (Filmfare) के हालिया नॉमिनेशन लिस्ट को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे लेकर अब कंगना और फिल्मफेयर के बीच जंग शुरू हो गई है. कंगना रनौत ने नॉमिनेशन और इनवाइट भेजने के लिए फिल्मफेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मुकदमे की धमकी दी थी, जिस पर अब फिल्मफेयर का रिएक्शन भी सामने आ गया है. कंगना के आरोपों पर अब फिल्मफेयर ने अभिनेत्री का नॉमिनेशन रद्द कर दिया है.

फिल्मफेयर ने कंगना के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि ‘हम उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं दे रहे थे.’ साथ ही मैग्जीन ब्रांड ने यह भी कहा कि उन्होंने कंगना को किसी परफॉर्मेंस के लिए भी नहीं कहा है. अभिनेत्री का कहना था कि फिल्मफेयर ने उनकी फिल्म थलाइवी के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया है और इसी को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

अब मैग्जीन ने अपने जवाब में कहा है- ‘अवॉर्ड नियमों के अनुसार, फिल्मफेयर के संपादन के लि कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेशन की जानकारी थी. शो के इन्विटेशन के लिए उनका पता पूछा गया था. लेकिन, कंगना से अवॉर्ड देने या इवेंट में परफॉर्म करने की बात नहीं हुई थी. कंगना के गैर-जिम्मेदाराना कॉमेंट के बाद हम नॉमिनेशन वापस लेते हैं. अगर कोई कानूनी कार्रवाई होती है, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं.’

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘मैं 2014 के बाद से फिल्मफेयर जैसी अनैतिक, भ्रष्ट और पूरी तरह से अनुचित प्रथाओं से दूर हो चुकी हूं, लेकिन मुझे इस साल उनकी तरफ से पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए कई फोन आ रहे हैं क्योंकि इस बार वे मुझे मेरी फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए पुरस्कार देना चाहते हैं.’

67th Filmfare Award, kangana ranaut, kangana ranaut to sue filmfare, कंगना रनौत, filmfare shershaah, filmfare sardar udham, 83, 67वां फिल्मफेयर अवॉर्ड, बॉलीवुड न्यूज, bollywood news

कंगना रनौत का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kanganaranaut)

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, ‘मैं यह जानकर थोड़ी हैरान हो गई हूं कि वे अभी भी मुझे नामांकित कर रहे हैं. लेकिन, इस तरह की भ्रष्ट प्रथाओं को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहित करना मेरी गरिमा, कार्य नैतिकता के खिलाफ है, इसलिए मैंने फिल्मफेयर पर मुकदमा करने का फैसला किया है .. धन्यवाद.’

Tags: Bollywood, Filmfare, Kangana Ranaut

Leave a Reply

Your email address will not be published.