मुंबई: साउथ अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) जल्द ही पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने ‘गॉडफादर’ का टीजर रिलीज किया है। ‘गॉडफादर’ यह ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ की रीमेक है। इस फिल्म की खासियत यह है कि चिरंजीवी बड़े पर्दे पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ दिखाई देंगे। सलमान खान साउथ सिनेमा में फिल्म ‘गॉडफादर’ के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में भाईजान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘गॉडफादर’ का शानदार टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में सलमान और चिरंजीवी के अलावा नयनतारा, सत्यदेव कंचन और जय प्रकाश भी नजर आएंगे। ऐसे में फिल्म ‘गॉडफादर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। नजर डाले फिल्म के टीजर पर –