देश के अधिकतर युवा इस शो को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं. इस शो को अब तक बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने ही होस्ट किया है, लेकिन इस बार आपको बता दें शो में सनी लियोनी के साथ अर्जुन बिजलानी भी शो को होस्ट करेंगे.
अर्जुन बिजलानी (Photo Credit: social media)
नई दिल्ली:
स्प्लिट्सविला एमटीवी का बहुत ही लोकप्रिय शो है. इसका सीजन 14 आने वाला है. युवाओं के बीच ये शो ज्यादा पॉपुलर है. देश के अधिकतर युवा इस शो को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं. इस शो को अब तक बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने ही होस्ट किया है, लेकिन इस बार आपको बता दें शो में सनी लियोनी के साथ अर्जुन बिजलानी भी शो को होस्ट करेंगे. अर्जुन बिजलानी एक बहुत ही अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने टीवी सीरियल ‘नागिन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं वो इस बार शो में रणविजय सिंह की जगह लेंगे. पिछले सीजन में सनी लियोनी के साथ रणविजय सिंह शो को होस्ट कर रहे थे.
अर्जुन ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 जीता था. एमटीवी स्प्लिट्सविला पर अर्जुन की को-होस्टिंग के बारे में बोलते हुए, सनी लियोनी ने कहा, “मैं अर्जुन को अपने को-होस्ट के रूप में देख रही हूं, और हम नए सीजन के लिए तैयार हैं. वह बहुत ही मजेदार और अलग हैं. मुझे उम्मीद है कि हमें शो में बहुत मजा आने वाला है. दर्शक भी शो को बहुत एन्जॉय करने वाले हैं.”
अर्जुन बिजलानी ने साझा किए विचार
वहीं अर्जुन बिजलानी ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं एमटीवी स्प्लिट्सविला 14 का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं! शो हमेशा युवाओं के बीच इतना हिट रहा है, और मुझे हमेशा से इसकी गेम-चेंजिंग कांसेप्ट पसंद आया है. जैसा कि मेरे प्रशंसक जानते हैं, मैं हमेशा नई और मजेदार चीजों के लिए तैयार रहता हूं, इसलिए मैं इस पद को लेने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि प्रशंसक इसे पसंद करेंगे.
संबंधित लेख
First Published : 22 Aug 2022, 06:23:28 PM