Cinema

सोनम कपूर के लिए मुश्किल भरा रहा मां बनने का सफर, पेट और जांघों में लगते थे इंजेक्शन, बताई वजह


Sonam Kapoor First Child: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) हाल ही में पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं. कपल ने पिछले शनिवार को अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया. सोनम के बेबी बॉय की खबर को नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद से ही सोनम और उनके पति आनंद आहूजा को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. सोनम का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने 37 की उम्र में मां बनने के दौरान सामने आई मुश्किलों को जिक्र किया है. सोनम के अनुसार, पहला ट्रिमस्टर उनके लिए काफी मुश्किल भरा था. उनके पेट और जांघों में प्रोजेस्टेरोन शॉट दिए गए थे.

सोनम कपूर ने अपनी डिलीवरी से पहले Vogue India से बात करते हुए कहा कि, कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता क्रिसमस के समय चला. इस दौरान आनंद को कोविड हुआ था, ऐसे में उन्होंने जूम कॉल के जरिए उन्हें यह खुशखबरी दी. सोनम कपूर ने खुलासा किया था कि वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी डरी हुई थीं, क्योंकि लंदन में बहुत से लोग कोरोना से प्रभावित हो रहे थे. उन्हें पहली तिमाही में वह प्रेग्नेंसी को लेकर डरी हुई थीं. इसी समय उन्हें बुखार आ गया, जिसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी पर कोरोना के होने वाले प्रभाव के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया.

इसके अलावा उन्होंने पिता अनिल कपूर के भी अपनी प्रेग्नेंसी पर रिएक्शन का खुलासा किया. उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि मेरे पापा डरे हुए हैं. वह खुद को दादा या नाना के रूप में नहीं देखते. लंबे समय तक, उन्होंने खुद को एक पिता के रूप में भी नहीं देखा था. लेकिन, जब मैंने उन्हें बताया कि मैं मां बनने वाली हूं, तो वह भावुक हो गए.’

सोनम ने आगे बताया कि जैसे ही उन्होंने अनिल कपूर को खुशखबरी दी, उन्होंने मंदिरों के चक्कर लगाना शुरू कर दिया. सोनम कहती हैं- “जब मैंने उन्हें खबर दी, तो कुछ समय पहले वह चंडीगढ़ में जुगजुग जीयो की शूटिंग कर रहे थे. तभी वह और मां उस इलाके के कुछ मंदिरों में जा रहे थे. पापा विशेष रूप से धार्मिक या आध्यात्मिक नहीं हैं, इसलिए जब मां ने मजाक में उनसे पूछा कि वह किस लिए प्रार्थना करने जा रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘अपने ग्रैंडचाइल्ड के लिए.’

इसी पब्लिकेशन के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में सोनम कपूर ने खुलासा किया था कि वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी डरी हुई थीं, क्योंकि लंदन में बहुत से लोग कोरोना से प्रभावित हो रहे थे. उन्हें पहली तिमाही में वह प्रेग्नेंसी को लेकर डरी हुई थीं. इसी समय उन्हें बुखार आ गया, जिसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी पर कोरोना के होने वाले प्रभाव के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया.

नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सोनम और आनंद के बयान को साझा किया और कपल के पैरेंट्स बनने की खुशखबरी दी. अपने नोट में सोनम और आनंद ने डॉक्टरों, उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को पूरे समय उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. इस खुशखबरी के बाद, सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर सहित कई सेलेब्स ने इस प्यारी जोड़ी को बधाई दी.

Tags: Anil kapoor, Bollywood, Sonam kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published.