आज उनकी हिट फिल्म जीत (Jeet) को आज 26 साल पूर हो गए है. इसी के मद्देनजर करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से संबंधित एक पुराना पोस्टर शेयर किया है.
करिश्मा कपूर और सलमान खान (Photo Credit: social media)
highlights
- करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी
- ब्राउन के लिए एक्टिंग कर रही करिश्मा
- फोटो में झील जैनेवा को टैग किया है
:
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पुरानी जोड़ी है. करिश्मा कपूर और सलमान खान ने अंदाज अपना अपना, बीवी नं 1, जुड़वा, चल मेरे भाई जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक की ये बहुत ही शानदार जोड़ी मानी जाती थी. दोनों एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग के बल पर जनता के दिल पर कब्जा कर लिया है. इसी बीच आज उनकी हिट फिल्म जीत (Jeet) को आज 26 साल पूर हो गए है. इसी के मद्देनजर करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से संबंधित एक पुराना पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि करिश्मा कपूर ने यैलो कलर की साड़ी पहनी है. साड़ी के साथ एक यैलो ब्लाउज और ज्वैलरी पहनी है. इस फोटो में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
करिश्मा ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर बतौर स्टोरी के रूप में लगाई है. वहीं फोटो में देखा जा सकता है कि सलमान (Salman khan) ने ब्लैक शर्ट पहनी है और करिशमा को अपनी बाहों में ले रखा है. इस फोटो में दोनों बहुत ही रोमांटिक नजर आ रहे हैं. फोटो के बैकग्राउंड में झील और पहाड़ दिखाई दे रहे हैं.उन्होंने फोटो को गाने देते हुए लिखा,सांसो को चलना दिल का मचलना फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, जब हम ड्रीमर्स थे.#जीत के 26 साल. साथ ही करिशमा ने फोटो में झील जैनेवा को टैग किया है. करिशमा ने सलमान को भी फोटो में टैग किया है.
1996 में चौथे नंबर पर थी फिल्म
जीत (1996) एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर थी, जिसे राज कंवर ने निर्देशित और लिखा था . वहीं साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को निर्मित किया था. फिल्म में सनी देओल, सलमान, करिश्मा, अमरीश पुरी, तब्बू, आलोक नाथ, दलीप ताहिल और जॉनी लीवर हैं. जीत 1996 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमें करिश्मा, सनी और सलमान ने एक साथ एक्टिंग थी. वहीं अगर करिशमा के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो करिश्मा अभिनय देव की ब्राउन में दिखाई देंगी जिसके लिए उन्होंने कोलकाता में एक्टिंग की थी. फिल्म का ऐलान पिछले साल अप्रैल में किया गया था. वहीं उन्हें आखिरी बार Zee5 की वेब सीरीज मेंटलहुड में देखा गया था.
संबंधित लेख
First Published : 23 Aug 2022, 07:10:47 PM