ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने अपने आधिकारिक चैनल पर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के महत्व के बारे में चर्चा की है.
Twinkle Khanna (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इन दिनों अपनी लेखनी के लिए खूब मशहूर हो रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं जहां उनके काम की झलक कभी कभार देखने को मिल जाती है. एक्ट्रेस के फैंस को उनका पोस्ट हेमशा लुभाता है. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी नितारा और बेटे आरव को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं. इसके साथ ही वो अपने खर्च पर बात करती हुई नजर आईं हैं. उन्होंने कहा है कि वो किसी भी चीज पर पैसा खर्च नहीं करती हैं. उनका परिवार उन्हें चिढ़ाता है और उनसे पूछता है कि वो काम क्यों कर रही हैं जब उन्हें खर्च नहीं करना है. एक्ट्रेस की यह बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
यह भी जानिए – Sapna Chaudhary के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, धोखाधड़ी का मामला आया सामने
आपको बता दें, ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने अपने आधिकारिक चैनल पर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए कहा, ‘मुझे अपना पहला वेतन तब मिला जब मैं 17 साल की थी और यह लड्डू खरीदने के लिए पर्याप्त था, मुझे लगता है. लेकिन मुझे अपनी पहली महत्वपूर्ण तनख्वाह याद है और मैंने इसे एक कार, एक सिल्वर ओपल खरीदी थी. मुझे ‘यह भी नहीं पता कि वे अब उस कार को बनाते हैं या नहीं.’
ट्विंकल ने आगे कहा, ‘इसलिए मैं अपनी बेटी के कॉलेज के फंड का इस्तेमाल खुद के कॉलेज के लिए कर रही हूं. मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मैं उनकी शिक्षा के लिए भुगतान कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि वे कहें कि मेरी मां ने मेरी शिक्षा के लिए भुगतान किया, न कि मुझे सिर्फ आलू के परांठे खिलाए. मैं बेहद कम संसाधन खर्च करती हूं. मैं किसी भी चीज पर पैसा खर्च नहीं करती. मेरा परिवार मुझे चिढ़ाता है और पूछता है कि मैं काम क्यों कर रही हूं, अगर मैं किसी चीज पर खर्च नहीं कर रहा हूं.’
संबंधित लेख
First Published : 23 Aug 2022, 02:30:18 PM