Cinema

Anupam Kher | फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘कार्तिकेय 2’ को हिट होता देख खुश हुए अनुपम खेर, कहा- ‘मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों!’ | Navabharat (नवभारत)


Anupam Kher

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Veteran) अभिनेता (Actor) अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर किसी न किसी कारणों से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये एक तेलुगू फिल्म हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को हिट होता देख अनुपम खेर काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी इस खुशी को अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ भी शेयर किया हैं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ की तस्वीर और वीडियो कर अपनी अपार खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों! ‘द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी ‘कार्तिकेय 2′ फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है!!’ बता दें कि साल 2022 में अनुपम खेर की ये दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। जो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है। फैंस को भी फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ खूब पसंद आ रही है। वो इस फिल्म में अभिनेता की खूब वाहवाही भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

ये एक मिस्ट्री एडवेंचर फिल्म है। जिसका हिंदी वर्जन भी प्रशंसकों के मन को खूब भा रहा है। हिंदी पट्टी की ये फिल्म अब तक 16. 30 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी हैं। ये फिल्म 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन भी अहम भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.