Amitabh Bachchan Became Corona Positive: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अभी-अभी मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो भी मेरे आसपास रहे हैं, कृप्या कर वह अपनी जांच करवा लें.’
अमिताभ का अब ये ट्वीट वायरल हो गया है. उनके ट्वीट करते ही उनके चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने लगे हैं. बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने मशहूर टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा कि बिग बी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये शो फिलहाल जारी रहेगा या नहीं, अगर अगले कुछ एपिसोड की शूटिंग पहले हो गई होगी, तब तो शो जैसा चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा.
Twitter Printshot
वहीं, दूसरी ओर अमिताभ बच्चन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में वह एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. बड़े पर्दे पर अमिताभ को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, ‘ब्रह्मास्त्र- पार्ट वन: शिवा’ 9 सितंबर को पांच भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, COVID 19
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 01:00 IST