Cinema

निर्माता शमीम अख्तर और निर्देशक संजीव त्रिगुणायत ने अपनी 2 नई फिल्मों का किया ऐलान


फिल्म निर्माता शमीम अख्तर (Shamim Akhtar) और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत (Sanjeev Trigunayat) की दो अंटाइटल्ड हिंदी फिल्मों का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया. इन फिल्मों में अमाद मंटो, चेल्सी नेगी और कोमल सोनी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, रमेश गोयल, शिवा, योगिराज, फिरोज पठान, सना खान, राजकुमार कनौजिया, जावेद हैदर, पृथ्वी की भी फिल्म में अहम भूमिका होगी.

फिल्म के निर्देशक ने बताया कि पहले रोमांटिक फिल्म शुरू करेंगे, उसके बाद दूसरी फिल्म की शूटिंग होगी. वहीं, इन दोनों फिल्मों के मुहूर्त में उपस्थित ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री ने फिल्म के निर्माता शमीम अख्तर और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि वे एक अच्छी नियत के साथ फिल्म बना रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि अच्छी फिल्म बनेगी, जो दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा.

वहीं, फिल्म के हीरो अमाद मंटो ने डायरेक्टर संजीव और निर्माता शमीम अख्तर का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इतनी प्यारी फिल्म के लिए उनका सेलेक्शन किया गया. फिल्म के कास्टिंग का जिम्मेदारी रणवीर वाधवानी को दिया गया है. वहीं, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी अखिलेश सिंह पब्लिश मीडिया टीम को दिया गया है.

इस अवसर पर कॉमेडियन सुनील पाल, के के गोस्वामी भी उपस्थित रहे. फ़िल्म में के के गोस्वामी, रवि शंकर पांडेय, अमित कौशिक, जितेंद्र वाराणसी, संतोष पाल, विद्या शंकर, सनी चाल्सर,बलदेव पुरानी, दक्षा, सोनू कुंतल भी उपस्थित थे.

Tags: Bollywood films

Leave a Reply

Your email address will not be published.