Cinema

Chola Chola BTS Video | फिल्म ‘पीएस-1’ के ‘चोला चोला’ गाने का BTS Promo Video हुआ रिलीज, 30 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी मूवी | Navabharat (नवभारत)



मुंबई : ऐतिहासिक (Historical) फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) को देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर और गाना देखने के बाद प्रशंसक इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं। अब तक इस फिल्म का दो गाना रिलीज हो चुका हैं। पहला सॉन्ग ‘कावेरी से मिलने’ और दूसरा ‘चोला चोला’ (Chola Chola) है, वहीं अब ‘चोला चोला’ गाने का बीटीएस प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका हैं। 41 सेकेंड का ये वीडियो काफी दमदार हैं। इस वीडियो को टिप्स ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, जयम रवि, कार्थी, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु, प्रभु, आर सरथकुमार, प्रकाश राज, जयराम, रहमान और आर पार्थिबन भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगे। पैन इंडिया लेवल की ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।