मुंबई : फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ तस्वीर शेयर की हैं। तस्वीर में फरहान अख्तर पत्नी शिबानी दांडेकर के बांहों में कैमरे के सामने पोज देते सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में फरहान अख्तर व्हाइट कलर का टी-शर्ट और ब्लैक कलर का जींस पहनें नजर आ रहें हैं, वहीं शिबानी दांडेकर भी व्हाइट कलर के टॉप में दिखाई दे रही हैं। वो अपने बालों को ओपन लुक दी हैं।
इस वक्त ये कपल ऑस्ट्रेलिया में अपने फ्रेंड की शादी अटेंड करने पहुंचे हैं। जहां ये एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, वहीं फरहान अख्तर का कैप्शन फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जिसपर प्रशंसक अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। फरहान अख्तर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, बस हम तीनों!’ उनके इस कैप्शन पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ फैंस उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ का कयास लगा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग शिबानी दांडेकर के प्रेग्नेंसी का भी कयास लगा रहें हैं। उनके इस तस्वीर को अब तक 34 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें
अगर हम बात करें फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट कि तो वो हाल ही में ‘मिस मार्वल’ वेब सीरीज में नजर आए। इस सीरीज में फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आईं।