विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. लेकिन आज हम इस बारे में बात नहीं करेंगे, बल्कि आपको विजय के दिए एक बयान के बारे में बताएंगे.
विजय देवरकोंडा ने अनन्या पांडे को लेकर बताई ये बात (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में ये फिल्म और इसमें दिखने वाले कलाकार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन आज हम इस फिल्म की बात नहीं करेंगे. बल्कि आपको उस किस्से के बारे में बताएंगे, जो फिल्म के सेट से जुड़ा है. जिस दौरान विजय को अनन्या (Ananya Panday overdrama) के ड्रामे का पता चला. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. जिस बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
एक्टर विजय ने ये बातें अपने एक इंटरव्यू (Vijay Deverakonda interview) में कहीं हैं. जिस दौरान उनसे पूछा गया कि अनन्या के साथ आपकी वाइब मिलती कैसे है. जिसके जवाब में उन्होंने (Vijay Deverakonda latest statement) कहा, “वैसे तो मैच कुछ करना नहीं पड़ा, वो पहले से ही थोड़ा ओवरड्रामैटिक है लाइफ में और उनके लिए तो आसान था. मेरे लिए थोड़ा ड्रामा बढ़ाना पड़ा, क्योंकि में थोड़ा धीरे बोलता हूं, धीरे चलता हूं, सब धीरे करता हूं, इसलिए थोड़ा एनर्जी बढ़ाना पड़ा. मुझे उसके लेवल तक आने में 2-3 दिन लगे. लेकिन उस लेवल पर जाने के बाद मजा आया.”
वहीं, विजय के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनन्या (Ananya Panday on Vijay Deverakonda statement) ने कहा, ‘कभी-कभी ओवरड्रामेटिक होने में मजा आता है.” इसके अलावा जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या अनन्या असल में फिल्म के उनके कैरेक्टर तान्या जैसी हैं या वो बिल्कुल अलग हैं. जिस पर अनन्या ने कहा, “समानताएं हैं, लेकिन तान्या का कैरेक्टर अनन्या से 100 गुना ज्यादा है. मैं भी लाइफ में बहुत ड्रामैटिक हूं, लेकिन तान्या 2000 अनन्या के बराबर है.” आपको बताते चलें कि ‘लाइगर’ की रिलीज में ज्यादा समय नहीं बचा है. ये फिल्म कल यानी 25 अगस्त को पर्दे पर रिलीज (Liger release date) होने वाली है. जिसमें माइक टाइसन भी दिखेंगे. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कैसा प्रदर्शन होता है.
संबंधित लेख
First Published : 24 Aug 2022, 02:53:06 PM