Cinema

Brahmastra | फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंचे रणबीर कपूर, एसएस राजामौली और नागार्जुन भी दिखे साथ | Navabharat (नवभारत)


Brahmastra

Photo – Social Media

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी स्टारर आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने कड़ी मेहनत की हैं। अभिनेता अपने इस फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। इस वक्त एक्टर अपने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंचे हैं।

वो वहां अकेले नहीं बल्कि उनके साथ निर्देशक एस एस राजामौली और साउथ एक्टर नागार्जुन भी साथ पहुंचे हैं। वो तीनों एक साथ स्पॉट किए गए। वो कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। वो चेन्नई में एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे हैं। इस फिल्म की कहानी पौराणिक के साथ-साथ आधुनिक कथाओं पर भी आधारित हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अपने अहम किरदार में हैं।

यह भी पढ़ें

Brahmastra

इस फिल्म में रणबीर कपूर शिवा और आलिया भट्ट ईशा की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

Brahmastra

उन्हें इस फिल्म को तैयार करने में पूरे 10 साल लगे हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.