फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मुझे वास्तव में याद नहीं है कि यह कब शूट किया गया था ..
रश्मिका मंदाना (Photo Credit: social media)
नई दिल्ली:
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. ये तस्वीरें बयां कर रही है कि वो खुद के साथ स्पेशल समय बिता रही हैं. दरअसल उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. फोटो में देखा जा सकता है मंदाना ने हाथ मे एक कॉफी मग है और वो सपनों की दुनिया में खोई हुई हैं. उन्होंने ये फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. साथ ही फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मुझे वास्तव में याद नहीं है कि यह कब शूट किया गया था .. लेकिन एक एक्टर होने के अलावा … मुझे लगता है कि ये चार तस्वीरें हैं जो मुझे मेरे रूप में वर्णित करती हैं! वे कहते हैं ना – कि तस्वीरें एक हजार शब्द बोल सकती हैं ..
उन्होंने आगे लिखा, .. मुझे याद नहीं है कि ये फोटो कब लिए गए थे, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे वह एहसास याद है जो मैंने उस वक्त जिया था जब ये फोटो ली गई थी. .. यह मैं हूं अपनी खुद की दुनिया में लीन .. यह अलग ही एहसास है जो मुझे बहुत अच्छा फील कराता है. इन तस्वीरों को देखकर .. यह बहुत अजीब है लेकिन इसे प्यार करो (sic)’ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट होते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बिग फैन, मैम, जबकि एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मनमोहक’ . एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा “आप बहुत सुंदर लग रही हैं. रश्मिका मंदाना को आखिरी बार तेलुगु रोमांटिक ड्रामा सीता रामम में देखा गया था, जिसमें मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान भी थे.
संबंधित लेख
First Published : 24 Aug 2022, 10:35:23 PM
For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.