मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputlli) को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘साथिया’ भी रिलीज हो चुका है। जो फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं, वहीं हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आ रही हैं।
वो एक सड़क पर उछलते-कूदते हुए कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं कि अचानक रास्ते में सड़क पर पानी लगा हुआ दिखाई देता है। जिसके बाद अक्षय कुमार रकुल प्रीत सिंह की मदद करने के लिए सड़क पर ईंट रखकर उनका सड़क पर चलने में हेल्प करते है कि बीच में अक्षय कुमार पीछे जाते है और एक ईंट को पानी में मारते हुए बोलते हैं कि ‘किलर के साथ पावर नहीं माइंड गेम खेलना चाहिए।’
यह भी पढ़ें
जिसके बाद रकुल प्रीत सिंह उनपर गुस्सा हो जाती हैं। वहीं अब उनके इस वीडियो पर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। फिल्म ‘कठपुतली’ 2 सितंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।