Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव पिछले 15 दिनों से कोमा में थे और उनके फैन्स लगातार उनके लिए दुआएं मांग रहे थे. फैंस की प्रार्थनाओं ने कमाल कर दिया है और 15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है. राजू 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. राजू के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने बयान जारी कर बताया है कि राजू जी की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले 15 दिनों से राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर लगातार मायूस करने वाली खबरें आ रही थीं, लेकिन कॉमेडियन के चाहने वाले लागातार उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे.
राजू के करीबी और कॉमेडियन सुनील पाल ने न्यूज 18 डिजिटल को फोन कर जानकारी दी है कि ‘राजू जी परिवार इस समय का कई दिनों से इंतजार कर रहा था और आखिरकार राजू भाई को होश आ गया है. यानी राजू भाई और उनके चाहने वालों की हंसी को भगवान ने भी सीरियस नहीं होने दिया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 12:27 IST