Cinema

John Abraham First Look: शाहरुख खान ने दिखाई जॉन अब्राहम की रफ-टफ झलक, ‘पठान’ में SRK को मिलेगी टक्कर


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर बज बना हुआ है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और  जॉन अब्राहम (John Abraham) भी पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख का अंदाज तो पहले ही मेकर्स दिखा चुके हैं लेकिन जॉन का अंदाज भी किंग खान से कुछ कम नहीं होने वाला है. शाहरुख ने खुद ही फर्स्ट लुक शेयर कर इसकी झलक फैंस को दिखा दी है.

शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टाइम बम नजर आता है उसके बाद जॉन अब्राहम आग के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं. जॉन का अंदाज देखकर फैंस हैरान हैं. एक्टर के धांसू लुक से ये अंदाजा मिलने लगा है ‘पठान’  फिल्म में शाहरुख से कम नहीं नजर आएंगे.

शाहरुख खान ने कहा वह टफ और रफ हैं
शाहरुख खान ने पर्दा उठाते हुए जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस तस्वीर में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. जॉन का दमदार अंदाज दिखाते हुए शाहरुख ने लिखा है ‘वह टफ हैं रोल रफ प्ले किया है, मिलिए पठान में जॉन अब्राहम से. यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर पठान के साथ सेलिब्रेट करिए. अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2023 को देखिए. हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है’. इसके साथ ही टैग किया है कि ‘पठान के 5 महीने’.


सिद्धार्थ आनंद हैं ‘पठान’ के डायरेक्टर
बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पठान’ को रिलीज में होने मे अभी 5 महीने बाकी है लेकिन फिल्म का फैंस काफी बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं. जॉन अब्राहम के इस लुक ने उत्सुकता और बढ़ा दी है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म में शाहरुख के स्लीक लुक के बाद अब जॉन भी उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़िए-आर्यन खान ने सुहाना और अबराम के साथ शेयर की फोटो, देखकर बोले पापा शाहरुख खान- ‘मुझे भेजो, अभी…’

अगले साल शाहरुख की कई फिल्में रिलीज हो रही
शाहरुख खान लंबे समय बाद कई फिल्मों में नजर आएंगे. साल 2023 में बैक टू बैक किंग खान की कई फिल्में रिलीज होंगी. ‘पठान’ जहां गणतंत्र दिवस  के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज की जा रही है, तो फिल्म ‘जवान’ 2 जून को रिलीज की जाएगी, वहीं राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही ‘डंकी’ 23 दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में आएगी.

Tags: Deepika padukone, John abraham, Shah rukh khan