मुंबई : फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur) से लोगों में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता जीशान कादरी (Zeishan Quadri) पर धोखाधड़ी (Fraud) का आरोप लगा है। जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुका है। बता दें कि जीशान कादरी पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी के साथ-साथ कार चोरी के मामले को लेकर अभिनेता पर मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज हुआ है। जीशान कादरी पर धोखाधड़ी का यह आरोप फिल्म प्रोड्यूसर और फाइनेंसर शालिनी चौधरी ने लगाया है।
उनका आरोप है कि जीशान कादरी ने उनके साथ 26 लाख रुपयों का धोखाधड़ी किया है साथ ही उन्होंने उनकी कार भी चोरी की है। शालिनी चौधरी ने अपने एक बयान में कहा कि जीशान कादरी ने सोनी टीवी के एक कॉमेडी शो में उनके साथ पार्टनरशिप करने की बात कही थी। इस शो में जीशान कादरी की सो कॉल्ड वाइफ-फीमेल फ्रेंड प्रियंका बस्सी भी पार्टनर थी। उस वक्त जीशान कादरी ने यह भी कहा था कि शो में काम करने के लिए उनके पास कोई अच्छी कार नहीं है। जिसपर वो और उनकी पत्नी ने शालिनी चौधरी का विश्वास जीतते हुए उनकी Audi-A-6 कार जिसका नंबर MH 14 FM 3212 ले ली थी।
यह भी पढ़ें
जिसके बाद जीशान कादरी ने शालिनी चौधरी का कॉल उठाना ही बंद कर दिया। बता दें कि शालिनी चौधरी मलाड में अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं। उनकी ‘शालिनी चौधरी फिल्म्स’ नाम की एक कंपनी भी है। प्रोड्यूसर साल 2017 में जीशान कादरी से मिली थी। उस वक्त जीशान कादरी को सोनी एंटरटेनमेंट के शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के लिए फाइनेंस की जरूरत थी। इस शो में वो दोनों ही साथ काम किए थे। गौरतलब है कि जीशान कादरी पर यह कोई पहला धोखाधड़ी का मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले साल 2020 में भी उनपर अंबोली पुलिस स्टेशन में 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में धारा-420 के तहत मामला दर्ज हुआ था।