Cinema

Cuttputlli | मुंबई पुलिस ने लोगों को हैकर्स से सावधान करने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म का लिया सहारा, कहा- मत बनना ‘कठपुतली’ | Navabharat (नवभारत)


Cuttputlli

Photo – Mumbai Police Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputlli) को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। जो प्रशंसकों को खूब पसंद आया है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वहीं अब मुंबई पुलिस ने लोगों को सतर्क करने के लिए अक्षय कुमार की इस फिल्म के टाइटल (कठपुतली) का सहारा लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के ‘कठपुतली’ नाम की मदद से हैकर्स को बड़ी चेतावनी भी दी हैं।

मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक हैकर की छवि नजर आ रही है। पोस्ट पर लिखा है कि आप निश्चित रूप से हैकर के कटपुतली नहीं बनना चाहते हैं! मुंबई पुलिस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कटपुतली मत बनो साइबर सुरक्षा के सुनहरे नियम – अपने सिस्टम को सुरक्षित करें, 2-चरणीय सत्यापन का उपयोग करें, मौजूदा उपयोग किए गए उपकरणों को हटा दें और असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें।’ 

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ 2 सितंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगी।