Cinema

SS Rajamouli ने Brahmastra के लिए दिखाई हरी झंडी, अब मिलेगी सक्सेस!


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस बीच हाल ही में एसएस राजामौली का इस पर रिएक्शन आया है. जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 25 Aug 2022, 10:34:16 AM

brahmastra

एसएस राजामौली ने ब्रह्मास्त्र को लेकर कही ये बात (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं. हालांकि, कुछ कारणों के चलते फिल्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की तरफ से कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में फिल्म की कमाई (Brahmastra box office collection after release) को लेकर असमंजस बना हुआ है. लेकिन फिलहाल हम इस पर बात नहीं करेंगे. बल्कि आपको एसएस राजामौली (SS Rajamouli on Brahmastra) के उस बयान के बारे में बताएंगे. जिसमें उन्होंने फिल्म की हरी झंडी दिखा दी है. 

फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में बात करते हुए एसएस राजामौली (SS Rajamouli in Brahmastra promotional event) ने कहा, “एक ऐसी दुनिया बनाना जो अयान ने बनाई है, आसान नहीं है. अयान ने एक ऐसी शक्ति बनाई है, जिसकी अभी भी कुछ सीमाएं हैं. उन्होंने एक बड़ा विलेन बनाने की गुंजाइश पैदा की है और साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए संघर्ष की गुंजाइश बनाई है. यह आसान काम नहीं है. यह एक फेयरी टेल नहीं है, बल्कि कहानी कहने का एक कमर्शियल तरीका है. लेकिन फिल्म यह भी कहती है कि प्यार सभी अस्त्रों में सबसे मजबूत है. यही मुझे ब्रह्मास्त्र के बारे में पसंद है. अयान ने यह सुनिश्चित किया कि वानर अस्त्र, अग्नि अस्त्र, जलस्त्र और ब्रह्मास्त्र सहित सभी अस्त्रों में – प्रेम सबसे मजबूत है.”

उन्होंने (SS Rajamouli latest statement) आगे कहा, “अयान ने एक ऐसी दुनिया बनाने का सपना देखा था, जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा था – अस्त्रों की शानदार दुनिया जो हमने अपने इतिहास, अपने पुराणों से सीखी है, बच्चों के रूप में, हमने इन अस्त्रों के बारे में सुना है. लेकिन उनकी महिमा कभी नहीं देखी है. अयान के इस सपने को पूरा करने की यात्रा 2014 से चल रही है. उन्हें करण जौहर, रणबीर, आलिया, नागार्जुन और अमित सर का पूरा समर्थन मिला है. मुझे इस शानदार यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद.”





संबंधित लेख

First Published : 25 Aug 2022, 10:34:16 AM




For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.