Movie Review

Liger Memes | विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, लोगों का ऐसा है रिएक्शन | Navabharat (नवभारत)


Liger

File Pic

मुंबई : साउथ (South) एक्टर (Actor) विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर चल रही हैं। इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई ये फिल्म जहां कुछ लोगों को अच्छी लगी तो वहीं कुछ लोगों को ये जरा भी रास नहीं आई। इस फिल्म में दर्शकों को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की जोड़ी बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही हैं।

अब ऐसे में इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा हुआ हैं। लोग इस फिल्म पर मिम्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। जिसमें फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर लोग कई तरह की बातें कह रहे हैं लोग इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर रिव्यु कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने फिल्म ‘लाइगर’ का रिव्यु करते हुए लिखा, ‘लाइगर मूवी के पॉजिटिव पॉइंट्स- कार पार्किंग टाइम, स्टार्टस क्रेडिट्स, धूम्रपान के बारे में स्वास्थ्य सलाह, इंटरवल गैप, द एंड’,

यह भी पढ़ें

एक दूसरे यूजर ने करण जौहर की इस फिल्म पर निशाना साधते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज वेब सीरीज ‘पंचायत’ के मशहूर डायलॉग ‘विनोद और बनराकस’ पर मिम्स बनाया है।

जिसमें लिखा है कि देख रहा है विनोद, कैसे साउथ इंडियन मूवी स्टार को लेकर उर्दूवूड को बचाने की कोशिश हो रही है। वहीं एक तीसरे यूजर ने तिग्मांशु धूलिया का एक सीन पर मिम्स शेयर किया है।

जिसमें लिखा, ‘लाइगर टिकट पर 300 रुपये बर्बाद करने के बाद विजय देवरकोंडा को लोगों की सलाह एक्टिंग सीख लो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.