आलिया और रणबीर की सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है. जिसमें वो पिंक ड्रेस में बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Photo Credit: social media)
highlights
- पिंक ड्रेस में बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं
- सबाअली खान ने आलिया को तेजस्वी कहा
- यूजर ने फोटो पर किए मजेदार कमेंट
मुंबई:
आलिया भट्ट (Alia bhatt)और रणबीर कपूर (Ranveer kapoor)की हाल ही में तैयार हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) ठीक दो हफ्ते में 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. एक्टर्स फिलहाल इसके प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच आलिया और रणबीर की सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है. जिसमें वो पिंक ड्रेस में बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं, पिंक ड्रेस के ऊपर उन्होंने काले रंग का हॉफ जैकेट पहना है. साथ ही रणबीर फोटो में उनके बगल में खड़े हैं.
बता दें आलिया ने दो फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. पहली फोटो में आलिया अपने दोनों हाथों से बेबी बंप को छूती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में वो कैमरे को किलर लुक देते हुए नजर आ रही हैं. यही नही ‘आलिया’ को इस तस्वीर पर बहुत सारी तारीफें मिली हैं. यूजर ने उनकी फोटो पर आग और दिल के इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें ‘चमकती राजकुमारी’ कहा. एक अन्य यूजर ने फोटो पर लिखा, ‘सुंदर होने वाली माँ’. फोटो पर लगातार उनके फैंस और नेटिजन्स के कमेंट जारी हैं.वहीं ‘करीना कपूर’ (kareena kapoor)की भाभी ‘सबाअली खान’ (sabha ali khan)ने ‘आलिया’ को ‘तेजस्वी’ कहा.
रणवीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र
रणवीर और आलिया कि फिल्म ब्रह्मास्त्र ठीक दो हफ्ते में 9 सितंबर को रिलीज होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय की भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं. वहीं हाल ही में रणवीर तेलुगु फिल्म निर्माता एसएस राजामौली के साथ फिल्म के प्रचार के लिए चेन्नई में थे, फिल्म ब्रह्मास्त्र भाग एक – अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित पौराणिक फिल्म फ्रेंचाइजी में शिव तीन फिल्मों में से पहली है.
संबंधित लेख
First Published : 26 Aug 2022, 08:57:20 PM