Movie Review

Cobra Trailer | ‘कोबरा’ का ट्रेलर रिलीज, कई अलग-अलग किरदार में नजर आए अभिनेता चियान विक्रम | Navabharat (नवभारत)



मुंबई: चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) स्टारर ‘कोबरा’ (Cobra Trailer) का ट्रेलर आउट हो गया है। अजय ज्ञानमुथु द्वारा निर्देशित, चियान विक्रम स्टारर ‘कोबरा’ में ‘केजीएफ’ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। चेन्नई के एक मल्टीप्लेक्स में शानदार इवेंट के बाद ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस इवेंट में विक्रम, श्रीनिधि शेट्टी, मीनाक्षी गोविंदराजन, मृणालिनी रवि और विक्रम के बेटे, अभिनेता ध्रुव विक्रम जैसी सेलेब्स मौजूद दिखाई दिए। यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखें ‘कोबरा’ का ट्रेलर-

Leave a Reply

Your email address will not be published.