Cinema

आलिया भट्ट ने हॉलीवुड फिल्म को लेकर किया खुलासा, Heart Of Stone के लिए Zoom का जताया आभार, जानिए डिटेल


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं. बॉलीवुड में अपने अभिनय का डंका बजाने के बाद अब हॉलीवुड के सफर पर भी चल पड़ी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (Heart Of Stone) की शूटिंग पूरी की है. टॉम हार्पर की फिल्म में गैल गैडोट और Jamie Dornan भी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं और हस्बैंड रणबीर कपूर के साथ पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसी बीच आलिया ने खुलासा किया कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म कैसे मिली.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया कि फिल्म डायरेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर से मुलाकात हुई थी. आलिया ने बताया कि ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की को-स्टार गैल गैडोट की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से भी ये फिल्म करने के लिए बेहद एक्साइटेड थीं.

Zoom पर आलिया की डायरेक्टर से हुई थी मुलाकात
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया कि  ‘स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद फिल्म डायरेक्टर से मेरी मुलाकात वर्चुअली हुई थी. टीम ने कहा कि आप स्क्रिप्ट पढ़िए और अगर इंटरेस्टेड हैं तो जूम पर डायरेक्टर से मिल लीजिए. जूम पर वर्चुअल मीटिंग कर लीजिए. मैं तो जूम का शुक्रिया कहूंगी कि इसकी वजह से ही संभव हुआ. स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान जब मुझे पता चला कि फिल्म में गैल गैडोट भी हैं और इसे प्रोड्यूस भी कर रही थीं, तो मैं बहुत खुश हो गई क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं’.

‘हार्ट ऑफ स्टोन’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
‘हार्ट ऑफ स्टोन’ नेटफ्लिक्स पर पर रिलीज होगा. जुलाई में ही आलिया ने बताया था कि एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. आलिया ने फिल्म के डायरेक्टर और को-स्टार्स का आभार जताया.

ये भी पढ़िए-रणबीर कपूर ने प्रेग्नेंट पत्नी आलिया भट्ट को किया था बॉडी शेम, अब मांगी माफी और दी सफाई

आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के दौरान ही प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘मेरे लिए पहली बार हॉलीवुड और एक्शन फिल्म की शूटिंग करना बहुत शानदार एक्सपीरिएंस रहा. लोगों का व्यवहार इतना बढ़िया रहा कि मैं इसे कभी भूल नहीं पाऊंगी’.

Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Bollywood news

Leave a Reply

Your email address will not be published.