Movie Review

Tanaav Teaser Out | अरबाज खान की सीरीज ‘तनाव’ का टीजर रिलीज, कश्मीर में हुए आतंकी बम धमाकों पर आधारित है कहानी | Navabharat (नवभारत)



मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अरबाज खान (Arbaaz Khan) की आगामी वेब सीरीज ‘तनाव’ (Tanaav) का टीजर सोनी लिव के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका हैं। इस सीरीज की कहानी साल 2017 में कश्मीर में हुए आतंकी बम धमाकों पर आधारित है। इस सीरीज में अरबाज खान के अलावा मानव विज, रजत कपूर और जरीना वहाब भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, अब तक इस सीरीज के रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ये सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होगी। इस सीरीज के जरिए लंबे समय के बाद अरबाज खान अभिनय की दुनिया में अपनी वापसी कर रहे हैं। उनके इस सीरीज के टीजर को देखकर सलमान खान भी प्रभावित हुए है। उन्होंने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘ऑल द बेस्ट फॉर ‘तनाव’ ट्रेलर बहुत दिलचस्प लग रहा है। अरबाज खान के इस वेब सीरीज का ट्रेलर फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। वो इस सीरीज के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.