Cinema

Video: आलिया भट्ट ने ‘केसरिया’ गा कर किया IITians को इम्प्रेस, ताली बजाकर चीयर करते दिखे पति रणबीर कपूर


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर बहुत जल्द पेरेंट बनने वाले हैं. आलिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं और साथ ही अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं. रणबीर और आलिया पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इसके प्रमोशन के लिए लगातार इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ वैसे एक-दो साल पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें वक्त लग गया और आखिरकार यह बहुत जल्द रिलीज होने वाली है.

‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शनिवार को आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) पहुंचे थे. इस इवेंट में आलिया ने फिल्म का ‘केसरिया’ सॉन्ग को वहा मौजूद आईआईटीयन्स को इम्प्रेस किया. इसका वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है. वीडियो में आलिया और रणवीर को एक स्टेज पर साथ में बैठा देखा जा सकता है.

आलिया अपने हाथ में माइक पकड़े हुए और खूबसूरती के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ का ‘केसरिया’ सॉन्ग गा रही हैं, जबकि रणबीर कपूर उन्हें चीयर करते हुए दिखाई दिए. रणबीर बहुत ही प्यार से आलिया को गाते हुए देख रहे थे. वहीं, ऑडियंस आलिया की आवाज सुन खुश हुए और उनके लिए हूटिंग करने लगे. वीडियो में तालियों और लोगों का शोर साफ देखा जा सकता है.

आलिया भट्ट इससे पहले ‘समझावां’ और ‘एक कुड़ी’ सॉन्ग जैसे कई बॉलीवुड गाने गा चुकी हैं. आलिया के आवाज में केसरिया सॉन्ग सुनकर फैंस उनकी आवाज की तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, “आलिया की आवाज बहुत साउलफुल है.” एक अन्य ने यूजर ने लिखा, “यह देखने में बहुत सुंदर है.”

एक अन्य ने फैन ने उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान प्रमोशन और ट्रैवलिंग की सराहना की. उन्होंने लिखा,”यह महिला प्रेग्नेंसी के दौरान भी इतनी मेहनत कर रही है…” लोगों ने रणवीर की फीलिंग को नोटिस किया. एक फैन ने लिखा, ‘रणबीर लगातार उन्हें(आलिया) देख रहे हैं.” एक अन्य ने लिखा, “जिस तरह वह देख रहे हैं, उनकी आंखों में प्यार दिख रहा है.”

Tags: Alia Bhatt, Brahmastra movie, Ranbir kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published.