Cinema

सोहेल खान से तलाक पर सीमा सजदेह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘अब कोई परवाह नहीं है’


‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की स्टार और फैशन डिजाइनर सीमा खान ने पहली बार अपने पूर्व पति सोहेल खान (Sohail Khan) से अलग होने के बारे में बात की है. उन्होंने और सोहेल ने इस साल की शुरुआत में तलाक के लिए अर्जी दी थी. उन्हें पति-पत्नी के तौर पर रहते हुए 24 साल हो गए थे. सीमा ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वे अपनी जिंदगी के इस फैसले को लेने में कामयाब रही थीं.

सोहेल और सीमा पहली बार साल 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के सेट पर मिले थे. बाद में, दोनों ने शादी कर ली. वे दो बेटों के माता-पिता हैं. तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने से पहले, वे काफी समय से अलग अपार्टमेंट में रह रहे थे.

सीमा ने तलाक को लेकर खुलकर की बात
सीमा ने तलाक के बारे में पूछे जाने पर बॉलीवुड बबल से कहा, ‘बात यह है कि अगर मैं ऐसी जगह हूं, जहां एक गहरी खाई है, जहां आप आसानी से गिर सकते हैं, तो मैं दूसरी तरफ रहना चाहूंगी. मुझे यह आगे बढ़ाता है. यह मेरे बच्चों, परिवार के सदस्यों और मेरे भाई या मेरी बहन के लिए भी है. अपनी बहन को या अपनी बेटी को मुसीबत में देखना अच्छा नहीं है. तब आप उस व्यक्ति को लेकर लगातार तनाव में रहते हैं.’

सीमा सजदेह पॉजिटिव रहने की करती हैं कोशिश
वे आगे कहती हैं, ‘मैं अपने जीवन को पॉजिटिव तरीके से देख रही हूं. मेरे पास जो भी निगेटिविटी हो सकती है, मैंने उसे जाने दिया. मुझे लगता है कि मैं उस बिंदु पर पहुंच गयी हूं, जहां मुझे अब कोई परवाह नहीं है.’

सीमा ने तलाक के बाद बदला अपना सरनेम
तलाक के बाद सीमा ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया. उन्होंने अपने नाम से ‘खान’ हटा दिया और अपना पिछला नाम-सीमा किरण सजदेह फिर से रख लिया. वे आखिरी बार अपने नेटफ्लिक्स शो के दूसरे सीजन में भावना पांडे, नीलम कोठारी और महीप कपूर के साथ दिखाई दी थीं.

Tags: Sohail khan

Leave a Reply

Your email address will not be published.