टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. लेकिन फिलहाल वो अपनी हालिया वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं. जिसमें वो लोगों को मारती दिखाई दी हैं.
हिना खान की ऐसी वीडियो वायरल (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. लेकिन फिलहाल उनकी जो वीडियो (Hina Khan viral video) वायरल हो रही है. उसमें वो अपने ओबी वैन में एक-एक कर पांच लोगों को मारती दिख रहीं हैं. उनकी ये वीडियो (Hina Khan latest video) सोशल मीडिया पर आते ही छा गई. जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
हिना की ये वीडियो उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Hina Khan instagram page) से शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ब्लैक कलर की मिडी के साथ ओवरकोट पहने दिख रहीं हैं. इस दौरान वो आगे मुड़ती हैं और हाथ में बंदूक लिए दिखाई पड़ती हैं. जिसके बाद वो वहां मौजूद लोगों को अपनी बंदूक से मार गिराती हैं. उनका ये मस्ती-मजाक वाला वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘टीम हिना खान रॉक्स…हमेशा मुझे सपोर्ट करने और मेरे पागलपन में मजे से भाग लेने के लिए धन्यवाद दोस्तों…’ एक्ट्रेस ने वीडियो में दिख रहे लोगों को टैग भी किया है. उनकी इस वीडियो पर हजारों लोगों ने लाइक्स और कमेंट्स की बारिश की है.
आपको बताते चलें कि फिलहाल तो वो अपनी इस वीडियो के चलते चर्चा में हैं. लेकिन इससे पहले वो अपने हालिया रिलीज वीडियो सॉन्ग ‘रुनझुन’ (Hina Khan Runjhun) की वजह से सुर्खियों में थी. जिसमें उनके साथ शहीर शेख दिखाई दिए हैं. दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है. जो लोगों को काफी पसंद आयी. वहीं, तमाम लोगों ने उस वीडियो सॉन्ग (Runjhun video song) पर खूब प्यार भी लुटाया था. वीडियो सॉन्ग की रिलीज के बाद उन्होंने इसका बीटीएस (Runjhun bts video) भी शेयर किया था. जिसमें हिना ने दिखाया था कि कैसे उन्होंने और उनकी टीम ने इस वीडियो सॉन्ग को तैयार किया.
संबंधित लेख
First Published : 28 Aug 2022, 10:28:45 AM
For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.