Cinema

Meethi Meethi Song Out | जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘मीठी मीठी’ हुआ रिलीज, एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव के साथ दिखी केमिस्ट्री | Navabharat (नवभारत)



मुंबई : मशहूर (Famous) सिंगर (Singer) जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का नया गाना ‘मीठी मीठी’ रिलीज हो चुका है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है। जिसमें जुबिन नौटियाल एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव के साथ डांस करते नजर आ रहे है। इस गाने को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने मिलकर गाया है और पायल देव ने ही इस गाने को म्यूजिक दी हैं और रश्मि विराग ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है। ये गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज पर स्ट्रीम हो रहा है। ये गाना अब प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.